भारतीय नौसेना ने जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल जिले में स्थित मानसबल झील में 33 साल बाद नेवल ट्रेनिंग सेंटर को शुरू कर दिया है। इसे घाटी में सुधर रहे हालात से जोड़कर देखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मानसबल झील में नेशनल कैडेट कोर के 100 से अधिक कैडेट्स की ट्रेनिंग शुरू की है। ये कैडेट्स केंद्र शासित प्रदेश के सभी जिलों से चुनकर आए हुए हैं, जिनमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के नौसेना प्रशिक्षण के लिए मानसबल झील में अच्छी सुविधा उपलब्ध है।
NCC कैडेट्स के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर केएस कालसी ने बताया कि लगभग 33 साल के अंतराल के बाद यह शुरू हुआ है, जो यादगार पल है। कश्मीर रीजन के NCC कैडेट्स बहुत ही भाग्यशाली हैं कि वह कैंप में भाग ले पा रहे हैं, जिसके जरिए उन्हें नेवल ट्रेनिंग एक्टिविटिज में शामिल होने का मौका मिल रहा है।
NCC की ट्रेनिंग से घाटी में होंगे अहम परिवर्तन
ब्रिगेडियर केएस कालसी ने कहा कि इससे पहले आखिरी बार साल 1989 में नेवल ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया था। इसके बाद लगातार घाटी में सुरक्षा के हालात बिगड़ते गए, जिसके कारण ट्रेनिंग सेंटर को बंद करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि NCC की ट्रेनिंग अब शुरू हो गई है, मुझे यकीन है कि इससे घाटी में अहम परिवर्तन होंगे। NCC राष्ट्र निर्माण का एक प्रमुख अंग है, जिन्हें हम सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए भी प्रशिक्षित करते हैं।
विशाखापत्तनम में शुरू होने वाले राष्ट्रीय स्तर के NCC कैंप के लिए दी जा रही ट्रेनिंग
मानसबल झील में अभी नेशनल कैडेट कोर के 100 से अधिक कैडेट्स को ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसमें विशाखापत्तनम में शुरू हो रहे राष्ट्रीय स्तर के NCC कैंप के लिए तैयारी की जा रही है। राष्ट्रीय स्तर के NCC कैंप का आयोजन आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में होगा। ब्रिगेडियर कालसी ने बताया कि नेवल ट्रेनिंग सेंटर में NCC कैडेट्स को वोट पुलिंग, सेलिंग, शिप मॉडलिंग और सिग्नलिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.