एनएसजी के 37वें स्थापना दिवस पर आयोजित आतंकवाद विरोधी सेमिनार को नौसेना प्रमुख और एनएसजी के महानिदेशक ने किया संबोधित

National

एमए गणपति ने कहा कि कठिन परिस्थितियों के लिए अपनी तैयारी बनाए रखने की जरूरत है। इस सेमिनार के माध्यम से हम ऐसे परिदृश्यों पर भी चर्चा करेंगे और एक एसओपी बनाएंगे।

नौसेना प्रमुख हरि कुमार ने कहा कि किसी भी खतरे के खिलाफ लड़ने के लिए सबसे पहले सटीक खुफिया जानकारी होना जरूरी है। भारत, हाल के वर्षों में खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और उसका उपयोग करने में अधिक कुशल हुआ है। भारतीय नौसेना के लिए जी-सैट 7 एक ऐसा ही उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत में 14 खुफिया एजेंसियां काम कर रही हैं। सूचना को जुटाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने की आवश्यकता है। भारतीय नौसेना राष्ट्रीय समुद्री डोमेन जागरूकता या एनएमडीए परियोजना पर काम कर रही है।

नौसेना प्रमुख ने कहा कि ‘अफगानिस्तान, इराक, सीरिया, लेबनान, सोमालिया, सूडान, यूक्रेन, रूस और अब हमास-इस्राइल को देखें। युद्ध करने का तरीका बदल रहा है। भविष्य की चुनौतियों से सहयोग करके ही निपटा जा सकता है। हम सभी के लिए समृद्धि, सुरक्षा और विकास तभी हासिल कर सकते हैं जब हम सहयोग करें।’

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.