गोलाबारी रुकने के बाद देश लाया जा सकेगा नवीन का शव: सीएम बोम्मई

City/ state Regional

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कर्नाटक सरकार को सूचित किया है कि यूक्रेन में गोलाबारी रुकने के बाद ही वहां मारे गए भारतीय छात्र नवीन का शव देश लाया जा सकेगा. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने इसकी जानकारी दी.

सीएम बोम्मई ने समचार एजेंसी एएनआई को बताया कि फ़िलहाल नवीन के शव को यूक्रेन के शवगृह में रखा गया है.
उन्होंने कहा, “विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हमें बताया है कि नवीन (यूक्रेन में हमले के दौरान मारे गए एमबीबीएस छात्र नवीन शेखरप्पा) के शव को लेप लगाकर यूक्रेन के शवगृह में रखा गया है. हमले रुकने के बाद उनका शव भारत लाया जाएगा.”

इससे पहले बीते शनिवार को मुख्यमंत्री ने नवीन शेखरप्पा के परिवार को 25 लाख़ रुपये का चेक दिया था और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया था.
नवीन शेखरप्पा कर्नाटक के हावेरी ज़िले के रहने वाले थे. 21 साल के शेखरप्पा खारकीएव मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे और खाना खरीदते समय रूसी हमले की चपेट में आने से उनकी मौत हुई.

-एजेंसियां