उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने शेखावाटी दौरे में पैतृक गांव किठाना से सालासर बालाजी के दर्शन करते हुए खाटूश्यामजी पहुंचे। करीब दो बजे उनका विशेष हेलीकॉप्टर सरकारी पार्किंग स्थल पर बने हेलीपेड पर उतरा। जहां गार्ड ऑफ ऑनर के बीच सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया, पालिकाध्यक्ष ममता मुंडोतिया सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।
स्वागत-सम्मान के बाद उनका काफिला करीब डेढ़ किमी दूर खाटूश्याम मंदिर के लिए रवाना हुआ। जहां सपत्नीक पूजा-अर्चना के बाद वह जयपुर जाने के लिए फिर उड़ान भरने हेलीपेड पहुंचे। मंदिर में इस दौरान श्याम मंदिर कमेटी की ओर से श्याम दुपट्टा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर उनका अभिवादन किया गया। खाटूश्यामजी में उपराष्ट्रपति ने करीब 50 मिनट का समय बिताया।
पुलिस का भारी जमावड़ा, बंद हुए रास्ते
उपराष्ट्रपति धनखड़ के खाटूश्यामजी पहुंचने से पहले खाटू के बाहर से आने वाले सारे रास्ते बंद कर दिए गए। हेलीपेड से मंदिर तक के रास्तों पर भी आवागमन बंद कर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सुरक्षा के लिहाज से खाटूश्यामजी मंदिर के आसपास का बाजार भी बंद करा दिया गया। जो उनकी रवानगी के बाद ही खुला। रास्ते रोकने से एकबारगी स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
चार बजे, तब बंद हुए दर्शन
उपराष्ट्रपति के खाटूश्यामजी पहुंचने पर मंदिर में दर्शन व्यवस्था भी बदली गई। उनके खाटू पहुंचने की सूचना के साथ ही मंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन शाम चार बजे तक के लिए बंद रहने की घोषणा कर दी गई।
पहले पैतृक गांव के मंदिरों में टेका माथा, फिर पहुंचे सालासर-खाटू
इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने शेखावाटी का दौरा अपने पैतृक गांव किठाना से शुरू किया। जहां सबसे पहले उन्होंने जेड़िया बालाजी मंदिर में दर्शन कर आरती में हिस्सा लिया। फिर ठाकुरजी के मंदिर में दर्शनों के साथ फ़ार्म हाऊस पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद नागरिक अभिनंदन में शिरकत कर वे चूरू के सालासर बालाजी दर्शनों के लिए पहुंचे। सालासर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वे खाटूश्यामजी पहुंचे।
-एजेंसी