म्यांमार की एक सैन्य अदालत ने आंग सान सू ची को चुनाव में धोखाधड़ी के मामले में उन्हें तीन साल की सज़ा सुनाई है. सू ची के वकीलों ने ये जानकारी दी.
सू ची को अभी तक 11 मामलों में 20 साल की सज़ा सुनाई जा चुकी है और अब भी उनके ख़िलाफ़ कई मामले दर्ज हैं.
हालाँकि सू ची सभी आरोपों से इंकार करती हैं. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने भी उनके ख़िलाफ़ चल रहे मुक़दमों की आलोचना की है और उसे राजनीतिक रूप से प्रभावित रहा है.
अगर सू ची को सब मामलों में दोषी पाया जाता है तो उनकी कुल सज़ा 200 साल तक की हो सकती है. 76 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता सू ची ने अपने जीवन का ज़्यादातर समय हिरासत में गुज़ारा है और वे घर में नज़रबंद रही हैं.
मीडिया और आम लोगों को सुनवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं. साथ ही सेना ने उनके वकीलों को पत्रकारों से बात करने से मना कर रखा है. सैन्य अदालत ने सू ची को नवंबर 2020 के आम चुनाव में धोखाधड़ी करने का दोषी पाया है.
उस चुनाव में सू ची की पार्टी नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) ने शानदार जीत हासिल की थी. सू ची के अलावा उनकी पार्टी के कई सदस्य भी जेल में हैं.
-एजेंसी