आगरा में ‘माई भारत-माई वोट’ की गूंज: आरबीएस कॉलेज में डीएम ने दिलाई शपथ, नए मतदाताओं को मिले EPIC कार्ड

स्थानीय समाचार

आगरा। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आरबीएस कॉलेज के ऑडिटोरियम और परिसर में लोकतंत्र को समर्पित भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इसके बाद उन्होंने छात्र-छात्राओं, अधिकारियों और मौजूद नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाई और निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया।

‘माई भारत–माई वोट’ थीम पर केंद्रित रहा आयोजन

इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “माई भारत–माई वोट” रखी गई, जिसके तहत मतदाता जागरूकता को प्राथमिकता दी गई। कार्यक्रम में 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके नए मतदाताओं को EPIC कार्ड वितरित किए गए और उन्हें लोकतंत्र में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया।

डीएम बोले- वोट को प्रलोभन से नहीं, विवेक से दें

शपथ दिलाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नागरिक धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा या किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि एक वोट सरकार चुनता है और देश का भविष्य तय करता है, इसलिए मतदान को बोझ नहीं बल्कि राष्ट्रीय पर्व की तरह अपनाया जाए।

उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत बेहतर कार्य करने वाले ईआरओ/एईआरओ, बीएलओ, सुपरवाइजर, स्वीप टीम और सहयोगी संस्थाओं जैसे एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड, सिविल डिफेंस के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिला आइकॉन के रूप में पहुंचे अर्जुन अवार्डी और हिमानी बुंदेला

कार्यक्रम में पूर्व ओलंपियन और अर्जुन अवार्ड प्राप्त खिलाड़ी जसवीर सिंह और हिमानी बुंदेला जिला आइकॉन के रूप में मौजूद रहे। दोनों ने युवाओं और आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया। जिलाधिकारी ने उन्हें सम्मानित भी किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजा कार्यक्रम

आयोजन में लोकनाट्य/नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पोस्टर-स्लोगन, रंगोली प्रतियोगिता, मतदाता हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी प्वाइंट और मतदान से जुड़े पोस्टर-बैनर की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिलाधिकारी ने छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोलियों का अवलोकन किया और प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

‘माई इंडिया–माई वोट’ पदयात्रा को दिखाई हरी झंडी

कार्यक्रम स्थल से मेरा युवा भारत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) की ओर से आयोजित ‘माई इंडिया–माई वोट’ पदयात्रा को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही पहली बार मतदाता बने युवाओं का सम्मान और जागरूकता संवाद भी आयोजित हुआ।

मतदाता सूची को लेकर भी दी जानकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि भारत में आजादी के तुरंत बाद वयस्क मताधिकार लागू किया गया, जिसमें किसी तरह का भेदभाव नहीं है। उन्होंने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत मृतक मतदाताओं के नाम हटाने, वंचित व छूटे मतदाताओं के नाम जोड़ने और 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण करने वालों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं। पात्र युवा अब भी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में उपजिला निर्वाचन अधिकारी यमुनाधर चौहान, एसडीएम सदर सचिन राजपूत, एसीएम नवोदिता शर्मा, डीआईओएस चंद्रशेखर, सब कंट्रोलर सिविल डिफेंस मुनेश गुप्ता, जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य युवाओं को मतदान के महत्व के प्रति संवेदनशील बनाना और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करना है।