विधान परिषद चुनाव: सपा प्रत्याशियों के चयन में फिर दिखा मुस्लिम-यादव गठजोड़

Politics

विधानसभा चुनावों में यादव और मुस्लिम की जगह बड़े पैमाने पर अन्य जातियों के प्रत्याशी उतारने वाली समाजवादी पार्टी एक बार फिर अपने कोर वोट बैंक पर लौटने लगी है। 9 अप्रैल को होने वाले विधान परिषद के चुनाव में प्रत्याशियों का चयन इस ओर इशारा करता है। सपा ने 36 एमएलसी सीटों के लिए होने वाले चुनाव में अब तक 18 प्रत्याशियों की घोषणा की है। इनमें 14 यादव और दो मुस्लिम उम्मीदवार हैं।

इन्हें दिया टिकट

सपा ने लखनऊ-उन्नाव सीट से सुनील सिंह साजन, बाराबंकी से राजेश कुमार यादव, इलाहाबाद से वासुदेव यादव, मथुरा-एटा-मैनपुरी से उदयवीर सिंह, बहराइच से अमर यादव, वाराणसी से उमेश कुमार यादव को उम्मीदवार बनाया है। पीलीभीत-शाहजहांपुर सीट से अमित यादव, प्रतापगढ़ से विजय बहादुर यादव, आगरा-फिरोजाबाद से दिलीप सिंह यादव और गोरखपुर-महराजगंज से रजनीश यादव को टिकट दिया है।

गोरखपुर से डॉ कफील पर जताया भरोसा

इसी तरह झांसी-जालौन से श्याम सुंदर सिंह यादव, बस्ती-सिद्धार्थनगर से संतोष यादव सनी, फैजाबाद से हीरालाल यादव और मऊ-आजमगढ़ से राकेश कुमार यादव को प्रत्याशी बनाया है। रामपुर-बरेली से मसकूर अहमद और देवरिया-कुशीनगर से गोरखपुर के चर्चित डॉ. कफील खान को टिकट दिया गया है। इस सूची से साफ है कि परिषद के चुनाव में सपा को अनुभवी उम्मीदवारों पर ज्यादा भरोसा है।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.