सोस्यो हजूरी बेवरेजेज में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस

Business

100 साल पुरानी कंपनी है सोस्यो हजूरी

सोस्यो हजूरी बेवरेजेज (Sosyo Hajoori Beverages) 100 साल पुरानी पेय प्रोडक्ट निर्माता कंपनी है। कंपनी के मौजूदा प्रमोटर्स हजूरी परिवार के पास एसएचबीपीएल की शेष हिस्सेदारी बनी रहेगी। बयान में कहा गया, ‘इस जॉइंट वेंचर के साथ रिलायंस बेवरेजेज के सेगमेंट में अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा। यह पहले से ही जाने-माने ब्रैंड कैम्पा का अधिग्रहण कर चुका है। इसके अलावा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और उपभोक्ताओं के लिए अद्वितीय वैल्यू ऑफर डेवलप करने के फॉर्मूलेशन में सोस्यो की एक्सपर्टीज का लाभ उठाया जा सकता है।’

अब्बास अब्दुलरहीम हजूरी ने की थी स्थापना

सोस्यो हजूरी की स्थापना साल 1923 में अब्बास अब्दुलरहीम हजूरी ने की थी। यह सोस्यो ब्रैंड के तहत अपने बेवरेजेज बिजनस का संचालन करती है। यह कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स और जूस के बिजनस में देश की प्रमुख कंपनियों में से एक है। इस कंपनी के बेवरेजेज पोर्टफोलियो में कई ब्रैंड्स हैं। इनमें सोस्यो, कश्मीरा, लेमी, गिनलिम, रनर, ओपनर, हजूरी सोडा के साथ-साथ करीब 100 फ्लेवर शामिल हैं।

सोस्यो को मिलेंगे विकास के नए अवसर

इस इन्वेस्टमेंट पर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा, ‘ये जॉइंट वेंचर हमारी उस सोच को दिखाता है जिसके तहत हम देश के स्थापित ब्रैंड्स और स्थानीय कारोबारों को ग्रोथ के नए अवसर प्रदान कर रहे हैं। हम 100 साल पुरानी कंपनी सोस्यो की विरासत को अपने कंज्यूमर ब्रैंड पोर्टफोलियो में शामिल कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि हमारे कंज्यूमर बेस और रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन की ताकत से सोस्यो को विकास के नए अवसर मिलेंगे।’

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.