मुकेश अंबानी की हाल में लिस्ट हुई कंपनी जियो फाइनेंशियल को लार्जकैप सेगमेंट में जगह मिली है जबकि टाटा टेक, जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा और आईआरईडीए को मिडकैप कैटगरी में जगह मिली है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के फेरबदल के बाद ऐसा हुआ है। ये बदलाव फरवरी से लागू होंगे और जुलाई तक रहेंगे। लार्जकैप की लिमिट अब 67,000 करोड़ रुपये है जो जून 2023 में 49,700 करोड़ थी। इसी तरह मिडकैप का कट ऑफ भी 17,400 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,000 करोड़ रुपये हो गया है।
जियो फाइनेंशियल को लार्जकैप बास्केट में नई एंट्री है। आठ स्टॉक्स को मिडकैप से लार्जकैप कैटगरी में प्रमोट किया गया है। इनमें पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, आईआरएफसी, मैक्रोटेक डेवलपर्स, पॉलीकैब इंडिया, आरईसी, श्रीराम फाइनेंस, यूनियन बैंक और आईओबी शामिल हैं। इसी तरह मझगांव डॉक, सुजलॉन एनर्जी, लॉयड मेटल्स, एसजेवीएन, कल्याण जूलर्स, केईआई इंडस्ट्रीज, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण, एक्साइड इंडस्ट्रीज, निप्पन लाइफ, अजंता फार्मा, नारायण हृदय और ग्लेनमार्क फार्मा शामिल हैं।
कितने पर है शेयर
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने फाइनेंशियल बिजनस को अलग करके जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई थी। रिलायंस के शेयरहोल्डर्स को प्रत्येक शेयर पर जेएफएसएल का एक शेयर दिया गया था। 20 जुलाई को प्री-लिस्टिंग में इसकी वैल्यू 261.85 रुपये निकली थी। 21 अगस्त को बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 265 रुपये पर हुई थी जबकि एनएसई पर यह 262 रुपये पर लिस्ट हुआ था। गुरुवार को कंपनी का शेयर 2.75% की तेजी के साथ 240.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसका मार्केट कैप करीब 1,53,050 करोड़ रुपये है।
-agency
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.