संसद में हुड़दंग करने वाले सांसदों को आत्मनिरीक्षण करने की ज़रूरत: पीएम मोदी

National

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए सदन के बाहर कहा- “बीते दस साल में जिसको जो रास्ता सूझा उस प्रकार संसद में सबने अपना-अपना काम किया. इतना ज़रूर कहूंगा कि जिनको आदतन हुड़दंग करने का स्वभाव बन गया है, जो आदतन लोकतांत्रिक मूल्यों का चीरहरण करते हैं. ऐसे सभी माननीय सांसद आज जब आखिरी सत्र में मिल रहे हैं तो ज़रूर आत्मनिरीक्षण करें.”

“अपने संसदीय क्षेत्र में जाकर 100 लोगों से पूछ लें कि उन्होंने क्या किया, किसी को उनका नाम भी याद नहीं होगा. ये वो सांसद हैं जिन्होंने हल्ला-हुड़दंग किया. आलोचना की आवाज़ तीखी से तीखी क्यों ना हो लेकिन जिन लोगों ने उत्तम विचारों से सदन को लाभान्वित किया होगा उन्हें बहुत बड़ा वर्ग याद करता होगा.”

संसद के शीत सत्र के दौरान सदन में हमलावरों के घुसने को लेकर विपक्षी सांसद गृहमंत्री से सदन में जवाब की मांग कर रहे थे, इस मांग को लेकर उन्होंने सदन में नारेबाज़ी की और संसद के दोनों सदनों से 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया.

-एजेंसी