आगरा: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभांवित हुए लाभार्थियों से मुलाकात करने के लिए भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर आगरा ग्रामीण विधानसभा के ब्लॉक अकोला मलपुरा गांव दलित बस्ती में पहुँचे। यहाँ पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मालती देवी एवं रामवती देवी जाटव से मुलाकात की। सांसद राजकुमार चाहर को अपने बीच पाकर वो उत्साहित दिखे। राजकुमार चाहर ने महिलाओं से खुलकर वार्ता भी की और उनकी समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने नए घर मालिकों को एलईडी बल्ब उपहार स्वरूप देकर अभिनंदन किया।
जब सांसद राजकुमार चाहर ने महिलाओं से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि ‘पहले हम टीन व छप्पर डालकर कच्चे मकान में रहते थे। हर मौसम में कुछ ना कुछ दिक्कतों का सामना करना पढ़ता था। खासकर बरसातों में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था लेकिन देश के प्रधानमंत्री जी ने हमारे इस दुख को समझा और आज हम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पक्के मकान में रह रहे हैं।’
सांसद राजकुमार चाहर ने सभी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से भेंट कर, नए घर मालिकों को एलईडी बल्ब उपहार स्वरूप देकर, उनका अभिनंदन किया। इस दौरान भाजपा पार्टी के अन्य पदाधिकारी गण एवं क्षेत्रीय अधिकारी गण साथ मौजूद रहे।