उत्तर प्रदेश पुलिस में 15 हजार से ज्यादा PAC जवान एक साथ मिलने से विभाग की ताकत में भारी इजाफा हुआ है। मंगलवार को राजधानी लखनऊ समेत 87 केंद्रों पर दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया था।
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ की पुलिस लाइन में आयोजित पीएसी दीक्षांत परेड में परेड की सलामी लेने के बाद पुलिस बल का हिस्सा बनने के वाले इन बहादुर जवानों के मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं इस मौके पर डीजीपी डीएस चौहान भी मौजूद रहे।
सीएम योगी ने कहा कि राजधानी लखनऊ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 399 पीएसी आरक्षियों के दीक्षांत परेड के अवसर पर एक शानदार परेड देखकर प्रसन्नता की अनुभूति हुई है।
सीएम ने इस दौरान प्रशिक्षकों को भी धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा वर्ष 2017 में नई सरकार के गठन के समय भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के पद भर्ती के लिए लंबित पड़े हुए थे। सीएम ने कहा हम लोगों ने पांच वर्षों के दौरान बिना किसी भेदभाव के 1 लाख 62 हजार से अधिक पुलिस आरक्षियों की सफलतापूर्वक भर्ती और प्रशिक्षण को आगे बढ़ाया गया है।
87 केंद्रों पर दीक्षांत परेड का किया गया आयोजन
सीएम ने कहा 2018 के करीब 15 हजार 487 पीएसी रिक्रूट आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण जनवरी 2022 में प्रारंभ हुआ था। 6 महीने के अपने सफलतम प्रशिक्षण के कारण प्रदेश के 87 केंद्रों में दीक्षांत परेड का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस बल का हिस्सा बनने के लिए इन सभी बहादुर जवानों का हृदय से स्वागत करता हूं। इनके मंगलमय भविष्य की कामना करता हूं। साथ ही सीएम योगी ने कहा कि पदोन्नति की प्रक्रिया जो वर्षों से लंबित पड़ी थी, उन्हें भी सरकार ने समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाने का कार्य किया है।
सीएम ने कहा पीएसी के सभी वाहनियों के पुनर्गठन के साथ ही अवस्थापना सुविधाओं के लिए आवासीय सुविधा को बेहतरीन सुविधाओं से युक्त देने की कार्यवाही को आगे बढ़ाया गया है।
यूपी के प्रति देश-दुनिया में बदली अवधारणासीएम योगी ने कहा 5 वर्ष के अंदर देश और दुनिया में उत्तर प्रदेश के प्रति जो धारणाएं थी, उन धारणाओं को हम लोगों ने बेहतरीन कानून व्यवस्था के माध्यम से पूरी तरह से बदलने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रदेश के बाहर जाकर के अपनी पहचान छुपाने के लिए मजबूर होना पड़ता था, आज गौरव के साथ कह सकता है, उत्तर प्रदेश का निवासी हूं। ये तभी संभव हो पाया जब पुलिस बल और पीएसी के जवानों ने नेशन फस्ट की प्रतिज्ञा के अनुरूप बेहतर परिणाम दिए हैं। साथ ही सीएम ने कहा बेहतरीन कानून व्यवस्था का असर है कि प्रदेश में बेहतरीन निवेश हुआ है, जिससे रोजगार सृजन की जो अनंत सम्भावनाए विकसित हुई। प्रदेश के अंदर हर तबके में सुरक्षा का भाव जो पैदा हुआ है वो देखते हुए बनता है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.