तीन दिन पहले ही पहुँचा मॉनसून, केरल में दी दस्तक

National

भीषण गर्मी के बीच रविवार को मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है. केरल में अनुमान से तीन दिन पहले ही मॉनसून पहुँचा है.

मौसम विभाग ने शनिवार को ही बताया था कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून दक्षिणी श्रीलंका से होते हुए केरल की ओर बढ़ना शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने कहा था कि एक जून की बजाय मॉनसून 29 मई को ही केरल पहुँच जाएगा.

अब मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज केरल पहुँच गया है.

भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि अगले पाँच दिनों तक दिल्ली और भारत के उत्तरपूर्व, मध्य इलाकों में हीटवेव से राहत रहेगी.

-एजेंसियां