मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, अग्निवीरों को मिलेगा BSF में 10 प्रतिशत आरक्षण

Career/Jobs

केंद्र सरकार की तरफ से 6 मार्च को जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक बीएसएफ में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले पहले बैच के अग्निवीरों को अपर एज लिमिट में 5 साल की छूट दी जाएगी। जबकि बाद वाले बैच के अग्निवीरों को 3 साल की छूट दी जाएंगी।

इधर, अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 मार्च 2023 है। भर्ती के लिए युवाओं को आकर्षित करने के लिए सेना की तरफ से आउटरीज प्रोग्राम की शुरूआत की गई है। इस कार्यक्रम के जरिए युवाओं को सेना भर्ती से जुड़ी कई बातों को बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने आर्मी में भर्ती के नियमों बड़ा बदलाव किया था। जिसके मुताबिक अब आर्मी में अभ्यर्थियों की नियुक्ति साढ़े चार वर्ष के लिए होगी। इसके बाद 50 प्रतिशत अग्निवीरों को हटा दिया जाएगा। आर्मी भर्ती में नए नियम को लेकर युवा आक्रोशित भी हो गए थे। इसको लेकर देशभर में युवाओं ने भी प्रदर्शन भी किया था। कई राज्यों में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ भी की थी।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.