अग्‍निवीर वायु भर्ती परीक्षा 2022 के लिए मॉडल पेपर जारी

Career/Jobs

भारतीय वायुसेना ने अग्‍निवीर वायु भर्ती परीक्षा 2022 के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं। मॉडल पेपर ऑफिशियल वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जारी किए गए हैं। इस वेबसाइट पर जाकर सब्जेक्ट वाइज मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। मॉडल पेपर इंग्लिश, मैथमेटिक्स, फिजिक्स और रीजनिंग व जनरल अवेयरनेस (RAGA) विषयों के हैं। मॉडल पेपर के जरिए कैंडिडेट्स परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न और उसके पैटर्न के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें मॉडल पेपर

ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर क्लिक करें।
अब कैंडिडेट्स सेक्शन में जाएं और ड्रॉप डाउन मेन्यू ओपन करें।
लिस्ट में सिलेबस और मॉडल पेपर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
नए पेज पर सब्जेक्ट सिलेक्ट करें।
सिलेबस और मॉडल पेपर की पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 23 साल होनी चाहिए।

योग्यता

साइंस स्ट्रीम वाले कैंडिडेट्स के लिए इंटरमीडिएट साइंस स्ट्रीम (मैथ्स और इंग्लिश) के साथ पास होना चाहिए। मैथ्स और इंग्लिश में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए या पॉलिटेक्निक कॉलेज से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/आटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रूमेंशन/टेक्नोलॉजी/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में तीन साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए।

साइंस के अलावा विषय

किसी भी स्ट्रीम से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए।

-एजेंसियां