आगरा में आठ-दस स्थानों पर होगी मॉकड्रिल, बुधवार रात आठ बजे से पांच मिनट तक होगा ब्लैक आउट

स्थानीय समाचार

आगरा। आगरा में 7 मई को हवाई हमले की स्थिति से निपटने के लिए एक ऑपरेशन अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारियों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक अहम बैठक संपन्न हुई।

इस अभ्यास का उद्देश्य आम नागरिकों, प्रशासनिक एजेंसियों और आपातकालीन विभागों को युद्ध जैसे हालात में प्रतिक्रिया देने के लिए प्रशिक्षित करना है।

ब्लैकआउट का अभ्यास: रात 8 से 8:15 तक रहेगा अंधेरा

अभ्यास के अंतर्गत रात्रि 8:00 बजे से 8:15 बजे तक शहर में एयर रेड वार्निंग सिस्टम के जरिए दो चरणों में सायरन बजाया जाएगा। पहला सायरन: 8:00 बजे बजेगा, जिसकी आवाज़ उतार-चढ़ाव वाली होगी, यह संकेत देगा कि हवाई हमला हुआ है। इसके बाद 2-3 मिनट तक सभी प्रकार की लाइटें, जैसे बिजली, इनवर्टर, सोलर लाइट, वाहनों की लाइट आदि बंद कर ब्लैकआउट किया जाएगा।

दूसरा सायरन: 8:15 बजे बजेगा, एक सीधी और लंबी ध्वनि वाला। यह संकेत देगा कि अब स्थिति सामान्य हो चुकी है और प्रकाश के सभी उपकरण पुनः चालू किए जा सकते हैं।

प्रशासन ने आमजन, व्यापार मंडलों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों से सहयोग की अपील की है कि वे ब्लैकआउट को सफल बनाएं।

शाम 4 बजे संत रामकृष्ण कॉलेज में मॉक ड्रिल

अभ्यास के पहले चरण में शाम 4 बजे बल्केश्वर स्थित संत रामकृष्ण गर्ल्स कॉलेज में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इसमें नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और अन्य बचाव टीमें हिस्सा लेंगी।

ड्रिल के दौरान निम्न कार्यों का प्रदर्शन किया जाएगा

आपदा में घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार देना। ध्वस्त भवनों से लोगों को सुरक्षित निकालना। आग लगने की स्थिति में बुझाव कार्य। भीड़ को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाना। संचार व्यवस्था बनाए रखना। ड्रिल में 700 से अधिक वार्डेन, नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक के नेतृत्व में विभिन्न टीमों में तैनात रहेंगे।

शहरभर में बजेंगे इलेक्ट्रिक और हैंड सायरन

शहर में चार प्रमुख स्थानों – सीओडी, आगरा कैंट, जयपुर हाउस स्थित एडीए कार्यालय और जालमा संस्थान से इलेक्ट्रिक सायरन बजाए जाएंगे। वहीं, 15 अन्य स्थानों पर नागरिक सुरक्षा के वार्डेन हैंड सायरन के माध्यम से लोगों को सचेत करेंगे। ये स्थान हैं- कलेक्ट्रेट, मोहनपुरा, नराइच, रुई की मंडी शाहगंज, आईटीआई बल्केश्वर, पानी की टंकी कमलानगर, पुरानी मंडी ताजगंज, सेक्टर-1 आवास विकास कॉलोनी, रावतपाड़ा, नरीपुरा, शहीद स्मारक, संजय प्लेस, भगवान टॉकीज, बैनारा इंडस्ट्रीज़, बोदला शिल्पग्राम और गुरुद्वारा गुरु का ताल।

स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान भी शुरू

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ऑपरेशन अभ्यास को लेकर शहर के सभी स्कूल-कॉलेजों में प्रशिक्षण सत्र और गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा, ताकि छात्रों और शिक्षकों को भी इस तरह की परिस्थितियों के प्रति सजग किया जा सके।

जिलाधिकारी की अपील: अफवाहों से बचें, अभ्यास में दें पूरा सहयोग

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने आमजन से अपील की कि यह अभ्यास सिर्फ एक सुरक्षा अभ्यास है, जिससे घबराने या पैनिक करने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें, और प्रशासन को सफल अभ्यास के लिए पूरा सहयोग दें।