पीएम मोदी, मंत्रियों के साथ अपने एडिटेड फोटो दिखा ठगता था मो. काशिफ, UPSTF ने दबोचा

Regional

मोबाइल में कई फर्जी इन्विटेशन भी मिले हैं…

– 29 मई 2019 को PM का शपथ ग्रहण समारोह
– 20 फरवरी 2019 और 2 सितंबर 2016 को PM के साथ लंच
– 18 मई 2017 को उत्तराखंड CM का शपथ ग्रहण समारोह

ऐसे ही एक मामले में एसटीएफ और पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी मोहम्मद काशिफ सूरजपुर में किसी से मिलने आ रहा है, लिहाजा एसटीएफ ने पुलिस की मदद से आरोपी को धर दबोच लिया। आरोपी के मोबाइल फोन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मॉर्फ्ड फोटो, उप राष्ट्रपति के यहां से इन्विटेशन, पीएम मोदी के लंच डिनर का इनविटेशन, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के इनविटेशन मिले हैं। हालांकि, प्राथमिक जांच में सभी इन्विटेशन फेक मालूम पड़ रहे हैं।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आरोपी लाल नोएडा के सेक्टर 107 के ग्रेट वैल्यू अपार्टमेंट में रह रहा था। आरोपी अपने पिता के साथ म्यूजिक और एक निजी चैनल चलाता था। इसमें आर्थिक क्षति होने के बाद आरोपी नाम और पैसा कमाने के लिए धोखाधड़ी करने लगा। इसने पीएम मोदी के नाम और फोटो का भी कई बार इस्तेमाल किया।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.