आगरा। शनिवार की रात खुले आकाश के नीचे एक खूबसूरत शाम सजाई गई मिस आगरा एंड मिस्टर आगरा-2025 ब्यूटी कॉन्टेस्ट के लिए। जिसमें मिस आगरा के 12वें सीजन के चमचमाते हुए ताज (क्राउन) के लिए देर रात तक रोचक, रोमांचक और शानदार मुकाबला चला
प्रतिभागी युवतियों के बीच फतेहाबाद रोड स्थित वीजी क्राफ्ट रॉयल रिजॉर्ट्स में। मिस्टर आगरा का विजेता बनने को भी युवा जोश में दिखे। शो का आगाज शानदार हुआ। “कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है” गीत की स्वर लहरियों के साथ इंट्रोडक्शन राउंड में प्रतिभागी रैंप पर मस्त कैटवॉक करते हुए आईं। फैशन एंड ब्यूटी का सिलसिला मध्यरात्रि बाद तक चला।
आरोही इवेंट्स, यति एक्सपोजर और एएक्स इवेंट्स संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में बीएन ग्रुप और जिग ग्रुप के विशेष सहयोग से आयोजित मिस आगरा एंड मिस्टर आगरा-2025 ब्यूटी कॉन्टेस्ट का उदघाटन मुख्य अतिथि बीएन ग्रुप के चेयरमैन उद्यमी अजय अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी कल्पना अग्रवाल तथा जिग ग्रुप के रवि बांगड़ और देवेंद्र शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने किया।
ब्यूटी कॉन्टेस्ट की ज्यूरी का मुख्य आकर्षण सेलेब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस महक चहल थीं। जिनकी दिलकश अदाओं पर दर्शक फिदा हो गए। कार्यक्रम के अंत में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस महक चहल द्वारा ब्यूटी कॉन्टेस्ट के विजेताओं को सम्मानित और पुरस्कृत भी किया। मिस एंड मिस्टर आगरा ब्यूटी कॉन्टेस्ट के विजेताओं में मिस आगरा-2025 शरीना मूलचंदानी रहीं। फर्स्ट रनर अप माधवी सारस्वत, सैकंड रनर अप ग्रेनम गौतम रहीं। मिस्टर आगरा-2025 राजदीपक तिवारी रहे। फर्स्ट रनर अप राम उपाध्याय, सैकंड रनर अप राज खेमनानी रहे।
महक चहल ने जिग ग्रुप का लोगो भी लॉन्च किया। इस मौके पर जिग ग्रुप के रवि बांगड़, देवेंद्र शर्मा मौजूद थे। इस शाम में डीआईडी फेम डांसर ऋषिका सिंह की सेलिब्रिटी परफॉर्मेंस भी मनमोहक रहीं।
इस दौरान प्रस्तुत भव्य फैशन शो भी सबके आकर्षण का केंद्र रहा, जिसकी *शो स्टॉपर कई प्रमुख ब्रांड्स के एड कैंपेन की ब्रांड एंबेसडर युवा मॉडल मनस्वी रघुवंशी थीं। इसके अलावा किड्स फैशन शो भी नन्हे मुन्ने मॉडल्स की बाल सुलभ अदाओं के चलते दर्शकों के आकर्षण का खास केंद्र रहा। कार्यक्रम के भव्य मंच पर प्रस्तुत फैशन शो के बीच-बीच में नृत्य-संगीत के कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियां भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती रहीं।
मुख्य अतिथि बीएन ग्रुप के चेयरमैन उद्यमी अजय अग्रवाल, उनकी धर्मपत्नी कल्पना अग्रवाल, अशोक ग्रुप की चेयरपर्सन उद्यमी डॉ. रंजना बंसल थीं। विशिष्ट अतिथियों में जिग ग्रुप के रवि बांगड़ और देवेंद्र शर्मा सहित नितिन गोयल (मुंशी पन्ना मसाले), रिंकेश अग्रवाल (बालाजी प्रॉपर्टीज आर्केड), आलोक अग्रवाल (एग्रोसेफ ग्रुप) शामिल थे। अतिथियों में प्रखर मित्तल (जिग डिटर्जेंट पाउडर एंड केक), राजीव जैन (समर लॉजर ग्रुप), डॉ. राशिद चौधरी (ताज दवाखाना) भी शामिल रहे। मिस इंडिया वेस्ट बंगाल शिवांकिता दीक्षित भी बतौर अतिथि मौजूद थीं।
इस भव्य कार्यक्रम के आयोजकों में अमित तिवारी, अभिनव राघव, मनीष चौपड़ा, प्रदीप वर्मा शामिल थे। शो की कोरियोग्राफी मिस यूपी सारा मून ने की। मॉडल्स की ड्रेस दिनेश मायानी की, वहीं मेकअप निधि जेसवानी का रहा। शो की एंकरिंग दिल्ली की एंकर जस जिया ने की।