मिर्जापुर में लुटेरों ने एक्सिस बैंक के गार्ड और कैशियर समेत तीन को गोली मारी है। गोलीबारी के बाद कैश वैन से रुपयों से भरा बक्सा लेकर बदमाश भाग गए। करीब 22 लाख रुपये लूटने की खबर। बताया जा रहा है कि घायल गार्ड की मौत हो गई है। कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर बदली कटरा का मामला।
लुटेरे बाइक पर सवार होकर आए थे। उनका फोटो भी पास की इमारत से किसी ने खींच लिया है। दोनों हेलमेट लगाए हुए हैं और उनके हाथ में पिस्टल है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है।
इससे पहले भी साल 2021 में बदमाश इसी तरह की घटना में 50 लाख रुपये लेकर भागे थे। लोगों की शिकायत है कि लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी पुलिस ने नहीं बढ़ाई इलाके की सुरक्षा।
Compiled: up18 News