रेलवे सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल और एसआई की सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। रेल मंत्रालय ने रेलवे सुरक्षा बल RPF में 19,800 कॉन्स्टेबल की भर्ती संबंधी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी खबर पर अपडेट जारी किया है।
मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और समाचार पत्रों में रेलवे सुरक्षा बल में 19,800 कॉन्स्टेबल की भर्ती की फर्जी खबरें प्रसारित की जा रही हैं।
रेल मंत्रालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति में गया है, “इस सम्बन्ध में उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि इस तरही की कोई भी अधिसूचना न रेल मंत्रालय और न ही रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर और न किसी भी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जारी की गई है।” मंत्रालय ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे इस तरह के फर्जी भर्ती अधिसूचनाओं को नजरअंदाज करें।
इसलिए जारी करना पड़ा रेल मंत्रालय को अलर्ट
बता दें भारतीय रेल के रेलवे सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के पदों पर सीधी भर्ती की जाती है। आरपीएफ द्वारा 19-25 मई 2018 सप्ताह के दौरान 1121 एसआई की भर्ती और 8619 कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) की भर्ती निकाली गई थी।
आधिकारिक अपडेट के मुताबिक आरपीएफ द्वारा इस भर्ती चरण के अंतर्गत एसआई के सभी पदों और कॉन्स्टेबल के 8543 पदों को भरा गया था। पिछली भर्ती अधिसूचना जारी होने के 4 वर्षों के बाद भी कोई नई अधिसूचना जारी न होने से उम्मीदवार परेशान हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से नई भर्ती निकालने की गुजारिश कर रहे हैं। इन उम्मीदवारों को बड़ी संख्या को देखते हुए फर्जी खबरें प्रकाशित वायरल की जा रही हैं।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.