मंत्री जी के सुपुत्र आ रहे है…डीएम और एसपी पूरी व्यवस्था कराए..

Regional

उरई: जल शक्ति मंत्री के सुपुत्र अभिषेक सिंह जिले में आ रहे हैं. उनकी पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए . यह पत्र 15 अगस्त से एक दिन पहले मंत्री के निजी सचिव ने डीएम व एसपी को जारी किया.

जानकारी के अनुसार जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के सुपुत्र अभिषेक सिंह को बीती 15 अगस्त के दिन शहर के टाउन हॉल से लेकर जिला परिषद तक निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में शामिल होना था. इसे लेकर मंत्री के निजी सचिव ने डीएम और एसपी को व्यवस्था करने के लिए पत्र जारी कर दिया और लिखा कि व्यवस्था की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाए.

जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में लिखा गया- मंत्री, जल शक्ति विभाग, उत्तर प्रदेश के सुपुत्र श्री अभिषेक सिंह जी दिनांक 15.08.2025 को निम्नानुसार कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. उक्त कार्यक्रम में आने-जाने एवं प्रतिभाग किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें.

जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था दे दी गई लेकिन इस बीच एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. बताते चलें कि प्रशासनिक तौर पर इस प्रोटोकॉल के जारी होने की पुष्टि नहीं की जा रही. अब सवाल ये उठ रहा है कि वो सरकार जो वीआईपी कल्चर के खिलाफ थी और उसी सरकार के वो मंत्री जो सबसे ज्यादा इस आवाज को बुलंद करते थे अब उनके बेटे को लेकर ये बात सवाल पैदा कर रही है.

सोशल मीडिया क्या कुछ लिखा गया

इस मामले को लेकर वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक उपाध्याय ने मंत्रीपुत्र के लिए जारी किया गया पत्र पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा है-

स्वतंत्र देव जी बोल दीजिए कि आपके बेटे अभिषेक सिंह को मिला ये सरकारी प्रोटोकॉल झूठ है! बोल दीजिए कि जालौन और उरई के अधिकारियों को मार्क की गई ये चिट्ठी फ़र्ज़ी है!!

बोल दीजिए कि ये आपको बदनाम करने की साजिश है! आपको योगी आदित्यनाथ की अनंत सेवा, अविराम सानिध्य और अथाह समर्पण में डूबे एक एक पल की क़सम, बोल दीजिए कि पढ़ने वालों की आँखों में रतौंधी या मोतियाबिंद हो गया, बोल दीजिए कि इस चिट्ठी में फ़िल्म स्टार अभिषेक बच्चन का नाम लिखा हुआ है और वे इसे आपके लाडले बेटे अभिषेक सिंह से जोड़ रहे हैं!

कुछ तो बोलिए स्वतंत्र देव जी, आज तो पूरा का पूरा ‘कुटुंब’ सम्मान में 90 डिग्री पर नज़रें झुकाए आपकी ओर निहार रहा है! स्वतंत्र देव जी, आपने तो “कुटुंब” के जलवे का वास्तविक अर्थ साकार कर दिया!!!

वहीं वरिष्ठ पत्रकार ममता त्रिपाठी लिखती हैं-

‘पापा मंत्री हैं हमारे’– हाल ही में OTT प्लेटफार्म पर एक फ़िल्म आई थी “चाचा विधायक हैं हमारे”

उसी फ़िल्म से प्रेरित होकर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के पुत्र… नहीं नहीं सुपुत्र.. अभिषेक सिंह ने यही कहा होगा कि “पापा मंत्री हैं हमारे”!!

ख़ैर!!! कम से कम ये तो पता चला मंत्री जी के बेटे का भी प्रोटोकॉल जारी हो सकता है….

तो जालौन के अफसरों पूरी तरह से मुस्तैद रहना कोई चूक ना होने पाए आख़िर पढ़ाई लिखाई करके अफसर इसीलिए तो बनें हो कि मंत्री तो मंत्री उनके सुपुत्र को भी जूता पटक कर सेल्यूट करो…

योगी जी के कुछ खास मंत्रियों में शामिल स्वतंत्र देव सिंह पटेल कुर्मी बिरादरी से आते हैं लेकिन अपनी बिरादरी के लोगों की भी पैरवी करने में सबसे निचले पायदान पर पाए जाते हैं… अब समझ में आया परिवारवाद से ऊपर प्रोटोकॉल है।

साभार सहित