मिल्खा सिंह के पोते हरजय मिल्खा ने यूएसए अंडर 13 गोल्फ खिताब जीता

SPORTS

मिल्खा के बेटे जीव मिल्खा देश के बड़े गोल्फर में से एक हैं. अब उनके पोते हरजय भी उसी राह पर चल पड़े हैं. 11 साल के हरजय ने अपना ये खिताब दादा और दादी निर्मल सिंह को समर्पित किया. उनकी उपलब्धि पर मां कुदरत ने कहा कि बेटे की जीत को देखकर वो खुश हैं.

दादा के बेहद करीब थे हरजय

हरजय ने जीत दादा को समर्पित की, वो अपने दादा के बहुत करीब थे. यूएसए किड्स चैंपियनशिप में पूरी दुनिया के टॉप अंडर 13 खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. हरजय ने 5 अंडर 211 का स्कोर करते हुए खिताब अपने नाम किया. उन्हें दूसरे नंबर पर रहने वाले साउथ अफ्रीका के जॉर्डन बोथा और तीसरे नंबर पर रहे आयरलैंड के जैक से कड़ी टक्कर मिली. जहां भारत के युवा गोल्फर ने बॉयज 13 में बाजी मार ली.

निहाल बॉयज दूसरे स्थान पर

16 सदस्यीय भारतीय टीम के सबसे युवा गोल्फर निहाल बॉयज इस टूर्नामेंट में अंडर 7 में दूसरे स्थान पर रहे. बेंगलुरु में अदित बॉयज 9 में तीसरे स्थान पर रहे. जबकि विहार जैन बॉयज 13 में संयुक्त रूप से 5वें स्थान पर रहे.

Compiled: up18 News