यूएन हीरो अवॉर्ड विजेता शीना चौहान का संदेश: “आइए भारत की मानवाधिकार मूल्य दुनिया तक पहुँचाएँ”

Entertainment

मुंबई। यूएन हीरो अवार्ड से सम्मानित अभिनेत्री और ह्यूमन राइट्स एम्बेसडर शीना चौहान ने मानव अधिकार दिवस पर एक महत्वपूर्ण संदेश देते हुए कहा कि अब समय है जब भारत की मानवाधिकार सोच, शिक्षा और संवेदनशीलता को वैश्विक स्तर पर पहुँचाया जाए

शीना लंबे समय से दक्षिण एशिया में मानवाधिकार जागरूकता के लिए काम कर रही हैं और अब तक 150 मिलियन से अधिक लोगों तक यह संदेश पहुँचा चुकी हैं। इस अभियान में उन्होंने प्रीति ज़िंटा, सोनाक्षी सिन्हा, गुनित मोंगा, सोनू सूद जैसे भारतीय कलाकारों के साथ काम किया है। अब वह अमेरिका के कई कलाकारों और वैश्विक प्रभावशाली हस्तियों के साथ मिलकर मानवाधिकारों पर एक अंतरराष्ट्रीय संवाद स्थापित कर रही हैं।

बच्चों और युवाओं पर विशेष फोकस

शीना ने मानवाधिकारों के 30 मूल सिद्धांतों को सरल भाषा में समझाकर बताया है कि ये अधिकार हमारे घर, स्कूल, कार्यस्थल और समाज में कैसे लागू होते हैं। उनका विशेष ध्यान बच्चों को शिक्षित करने पर है। हर रविवार उनकी टीम स्कूलों में जाकर बच्चों को मानवाधिकारों की किताब से आसान तरीके से यह ज्ञान देती है। अब तक वे 100–150 से अधिक स्कूलों में पहुँच चुकी हैं।

इस अवसर पर शीना ने कहा “मानव अधिकारों ने मुझे दिशा और उद्देश्य दिया है। ये हमारी गरिमा की नींव हैं, लेकिन तेज़ ज़िंदगी में हम इन्हें भूल जाते हैं। मेरी कोशिश है कि हर बच्चा, हर माता-पिता और हर नागरिक अपने अधिकार और कर्तव्य को आसानी से समझ सके।”

महिलाओं की सुरक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा “महिलाओं की सुरक्षा की शुरुआत सम्मान से होती है और सम्मान की शुरुआत शिक्षा से। जब बच्चे छोटी उम्र से ही समानता सीखते हैं, तभी वे महिलाओं का सम्मान समझते हैं, और वही सम्मान उनकी सुरक्षा बनता है।”

नया पॉडकास्ट ‘East Meets West’ लॉन्च

मानव अधिकार दिवस पर शीना ने अपना नया अंतरराष्ट्रीय वीडियो पॉडकास्ट चैनल “East Meets West” भी लॉन्च किया है।

इस पॉडकास्ट का उद्देश्य युवाओं को अधिकार और जिम्मेदारियों की समझ देना है।

पहले एपिसोड में एलेना कार्डोन ने महिलाओं और बच्चों के अधिकारों पर चर्चा की।

दूसरे एपिसोड में वेनेजुएला की अभिनेत्री रूडी रोड्रिगेज ने “जिम्मेदारी के अधिकार” पर अपने विचार साझा किए।

आगामी एपिसोड में शिक्षा, समानता, गुलामी और यातना के खिलाफ अधिकार जैसे वैश्विक मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा होगी।

वैश्विक मंच पर भारत की आवाज़

शीना चौहान न सिर्फ एक अभिनेत्री, बल्कि एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पहचानी जाती हैं।
मानवाधिकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता धीरे-धीरे वैश्विक चर्चाओं का मार्ग खोल रही है, जहाँ भारत की शिक्षा, समानता और नैतिक मूल्यों पर आधारित सोच दुनिया के सामने प्रस्तुत हो रही है।

उनकी यह पहल आने वाले समय में मानवाधिकारों की दिशा में एक भारतीय नेतृत्व वाली वैश्विक आंदोलन का रूप ले सकती है।

-up18News