मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. का कुत्ता चोरी, घर-घर ढूंढ रही मेरठ पुलिस और नगर निगम की टीमें

Regional

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. का पालतू कुत्ता चोरी हो गया हैं। इसकी जानकारी लगने पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी में खलबली मच गई। पुलिस प्रशासन टीम कमिश्नर के कुत्ते को ढूंढने में लगी हुई है, 18 घंटे बीतने के बावजूद कुत्ते का कोई भी सुराग नहीं लगा हैं। अब पुलिस के साथ नगर निगम की टीम भी कुत्ते की तलाश में जुटी है।

कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. के आवास से रविवार शाम 6 बजे साइब्रेयन हस्की ब्रीड का कमिश्नर का कुत्ता गायब हो गया। कमिश्नर आवास में तैनात पुलिस वालों ने कुछ देर तक तो कुत्ते का इंतजार किया और फिर आसपास में उसको ढूंढना शुरू किया।

काफी देर होने के बाद भी कुत्ते का कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने कमिश्नर इसकी जानकारी दी। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. ने स्टाफ को फटकार लगाई तो पुलिस प्रशासन के अधिकारियों में खलबली मच गई हैं।पुलिस प्रशासन के साथ अब निगम की टीम भी कुत्ते की तलाश में लग गई है। हालांकि अभी कुत्ते के चोरी या गायब होने की लिखित में कोई शिकायत नहीं हुई है।

पुलिसकर्मियों से लेकर सफाई कर्मियों की टीम कुत्ते को घर-घर ढूंढ रही हैं। टीमें अब तक सिविल लाइन और मवाना साइड के 500 घरों में पूछताछ कर चुकी हैं। सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं, लेकिन अभी डॉग का कोई सुराग नहीं लगा है।

हस्की डॉग जिसे साइबेरियन हस्की के नाम से जाना जाता है यह एक मध्यम आकार वाली नस्ल है। इसका पिल्ल 60 से 80 हजार का मिलता है। यह एक फैमिली डॉग ब्रीड है तथा अपने सुंदर और आकर्षक रंग रूप के कारण लोगो द्वारा काफी पसंद किए जाते है यह एक परिवार के लिए समृद्ध डॉग माने जाते है।

साइबेरियन हस्की एक महंगी डॉग ब्रीड है तथा इसकी कीमत भी अन्य नस्लों की तुलना मैं अधिक होती है एवम इसके रख रखाव और देखभाल का खर्च बाकी डॉग्स की तुलना मैं भी थोड़ा अधिक होता हैं।

Compiled: up18 news


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.