यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 22वां दिन, मेलिटोपोल के मेयर रिहा

INTERNATIONAL

यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 22वां दिन है. रूस यूक्रेन की राजधानी कीव पर नियंत्रण के लिए लगातार कोशिश कर रहा है लेकिन उसे विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है.
तीन हफ्ते से जारी यूक्रेन में रूस के हमलों के बीच विश्व नेताओं के बीच जुबानी जंग काफी बढ़ गई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ‘युद्ध अपराधी’ बताया.

रूस ने बाइडन के बयान को अस्वीकार्य और माफ ना करने वाली बयानबाजी करार दिया है. रूस ने अमेरिका पर दुनिया में लाखों लोगों को मारने का आरोप लगाया.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी कांग्रेस के साथ वर्चुअल बैठक की. ज़ेलेंस्की ने पर्ल हार्बर और 9/11 की घटना याद दिलाई और पश्चिमी देशों का समर्थन मांगा.
वर्चुअल बैठक के बाद राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने दावा किया कि सीरिया, अफगानिस्तान और चेचन्या में हुए युद्धों की तुलना में रूस को ज्यादा नुकसान हुआ है.

अमेरिका ने यूक्रेन को 1 अरब डॉलर के हथियार देने का वादा किया है. जिसमें ड्रोन, रॉकेट, ग्रेनेड लांचर, राइफल, मशीनगन, बॉडी आर्मर और गोला-बारूद शामिल हैं.

यूक्रेन के दक्षिणी शहर मारियुपोल में एक थिएटर को कथित तौर पर एक बड़े रूसी बम से निशाना बनाया गया. डिप्टी मेयर सर्गेई ओरलोव ने बताया कि बम गिरने से पहले करीब 1,000 से 1,200 लोग थिएटर में शरण लिए हुए थे.

उत्तरी शहर चेर्निहाइव में खाने के लिए कतार लगाकर इंतजार कर रहे 13 लोगों की रूसी गोलीबारी में मौत हुई.
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार अब तक 30 लाख से अधिक लोग यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं.

9 रूसी सैनिकों के बदले रिहा किए गए मेलिटोपोल के मेयर

मेलिटोपोल के मेयर इवान फेडोरोव की रिहाई को लेकर नई खबरें सामने आ रही हैं जिनमें कहा गया है कि उनकी रिहाई नौ रूसी कैदियों के बदले में हुई है.

कथित तौर पर मेलिटोपोल के मेयर को रूसी सैनिकों ने बंधक बना लिया था. पहले ऐसी खबरें थीं कि उन्हें पांच दिनों से ज्यादा समय के बाद रिहा किया गया.

यूक्रेन के एक टेलीविजन पर बोलते हुए, वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के प्रेस सचिव ने बताया कि रूसी सैनिकों की उम्र 18 से 19 साल के बीच थी. इन सैनिकों को रूस ने अपनी सेना में ज़बरदस्ती भर्ती किया गया था.

मेयर की रिहाई से पहले यूक्रेन के अधिकारियों ने एक वीडियो जारी की थी जिसमें इवान फेडोरोव को आंखों पर पट्टी बांधकर कुछ लोग ले जाते दिखाई दिए थे.

मेयर के अपहरण के बाद रूसी टुकड़ियों से घिरे मेलिटोपोल शहर के लोगों ने इसके विरोध में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने भी रूसियों पर मेयर को बंधक बनाने का आरोप लगाया था और कहा था कि रूस आतंक के नए आयाम गढ़ रहा है.

मेलिटोपोल दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन का एक छोटा शहर है, जिस पर हमले के शुरुआती दिनों में ही रूस का क़ब्ज़ा हो गया था.

-एजेंसियां