मायावती ने अतीक की पत्नी शाइस्ता का टिकट काटकर माफिया को दिया बड़ा झटका

Politics

मायावती ने कहा कि प्रयागराज में पिछले दिनों उमेश पाल की हत्या को लेकर अभी तक मीडिया के जरिए जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं, इस मामले में अतीक की पत्नी का नाम आने और उसके फरार होने के बाद स्थिति बदल गई है। ऐसी स्थिति में अब हमारी पार्टी न तो अतीक की पत्नी को और न ही उनके परिवार के किसी भी सदस्य को मेयर का टिकट देगी। इसके अलावा जहां तक अतीक की पत्नी को पार्टी में रखने या न रखने का जहां तक सवाल है तो उनके पुलिस के गिरफ्त में आते ही जो भी इस केस को लेकर उनके बारे में तथ्य उभरकर सामने आएंगे तब इसका भी जल्द ही फैसला कर दिया जाएगा। हमारी पार्टी कानून से ऊपर नहीं है, हमारी पार्टी कानून का पूरा-पूरा सम्मान करती है।

इससे पहले मायावती ने कहा कि यूपी में नगर निकाय के चुनाव की घोषणा का बसपा स्वागत करती है। पार्टी की अपील है कि आयोग चुनाव को फ्री एंड फेयर कराए और चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से कराए जाएं। उन्होंने कहा कि हम चुनाव के लिए मजबूती से तैयार हैं। पूरे प्रदेश के ओबीसी, दलित और मुस्लिम वर्ग बसपा के साथ हैं, हम सर्वसमाज को लेकर चल रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में लाये गये आरक्षण में नियमों को ताक पर रखा गया। बीजेपी सरकार में गरीबों और दलितों और मुस्लिमों के अधिकारों का हनन हो रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि सत्ताधारी बीजेपी के दबाव में आये बिना वोट करें। बीजेपी के लोग सपा राज की तरह अनेक हथकंडे, जोड़-तोड़ अपना रहे हैं। अब भाजपा, आरएसएस पसमांदा मुस्लिम समाज का राग अलाप रहे हैं। भाजपा सरकार में मुस्लिम उतना ही असुरक्षित महसूस करते हैं, जितना कांग्रेस में करते थे। भाजपा, कांग्रेस, सपा की गलत नीतियों के कारण मुस्लिम और दलित पसमांदा बना हुआ है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.