मथुरा। उप्र शासन की कैबिनेट मंत्री (महिला व बाल विकास) श्रीमती बेबीरानी मौर्य ने आज दिनांक 20 जनवरी 2023 (शुक्रवार) को भगवान श्रीकृष्ण-जन्मभूमि के दर्शन किये। ठाकुर श्रीकेशवदेवजी, श्रीयोगमायाजी एवं श्रीगर्भ-गृह मंदिर दर्शन के उपरान्त भागवत-भवन स्थित श्रीराधाकृष्ण जी युगल सरकार के श्रीचरणों में पुष्प-सहस्त्रार्चन किया। तदोपरान्त श्रीकृष्ण-जन्मभूमि की विशिष्ट गौशाला में दिव्य गौवंश का पूजन कर उन्हें रोट, गुड़ एवं तिल के लड्डू खिलाये।
श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान के सचिव श्री कपिल शर्मा ने उनको मंदिर की व्यवस्थाओं, सेवा-पूजा एवं प्रकल्पों के वारे में जानकारी दी।
श्री शर्मा ने मंत्री बेबीरानी मौर्य को उ0प्र0 ब्रजतीर्थ विकास परिषद् द्वारा जन्मस्थान परिसर एवं इसके समीप कराये गये सौन्दर्यीकरण के कार्यों से अवगत कराया।
ब्रजतीर्थ विकास परिषद् के सौजन्य से निर्मित श्रीकृष्ण-जन्मभूमि परिसर में स्थित लीला मण्डप की भव्यता एवं सुन्दरता से माननीय मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य अभिभूत हो उठीं एवं ब्रजतीर्थ विकास परिषद् द्वारा पौराणिक स्थल के संरक्षण, संवर्धन एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यों को समय की आवश्यकता एवं श्रद्धालुओं की भावना के अनुरूप बताया।