गर्भपात का अधिकार बरक़रार रखने के लिए अमेरिका में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन

INTERNATIONAL

गर्भपात का अधिकार बरक़रार रखने के लिए अमेरिका के कई शहरों में शनिवार को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए. गर्भपात के अधिकार के समर्थक अगले कुछ ​हफ़्तों में सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फ़ैसले को लेकर अपनी एकजुटता दिखाने के लिए इकट्ठा हुए.

पीटीआई के अनुसार शिकागो, अटलांटा, ह्यूस्टन और अन्य शहरों में हुई शनिवार की रैली में शामिल लोगों ने ​अपना निश्चय जताया कि वे इस अधिकार को आगे भी क़ानूनी बनाए रखने के लिए संघर्ष करेंगे.

इसी हफ़्ते सुप्रीम कोर्ट की राय के लीक होने के चलते ये विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 1973 के ‘रो बनाम वेड’ के तहत दिए गए फ़ैसले को पलटने का सुझाव दिया है.

हालांकि यह केवल लीक हुई राय है, जबकि कोर्ट का इस पर अंतिम फ़ैसला आना अभी बाक़ी है. यदि सुप्रीम कोर्ट ने क़रीब 50 साल पुराने अपने फ़ैसले को पलटा तो राज्य यदि चाहेंगे तो वे गर्भपात पर रोक लगा सकेंगे.

लेकिन महिला अधिकारों के लिए काम करने वाले और ख़ुद महिलाएं सुप्रीम कोर्ट की कथित राय सामने आते ही विरोध में जुट गई हैं. इनका कहना है कि महिलाओं को आज़ादी होनी चाहिए कि वे कब बच्चे पैदा करना चाहती हैं.

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.