भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच कल से, बन सकते हैं कई रिकॉर्ड

SPORTS

यहां कई बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं, आइए जानें क्यों यह मैच इतिहास में दर्ज हो जाएगा…

बेन स्टोक्स का स्पेशल शतक

बेन स्टोक्स राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (अब निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम) में अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे। टॉस के लिए सिक्का उछलते ही वह 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटरों की खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

रोहित शर्मा कर सकते हैं राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड बराबर

रोहित शर्मा जब राजकोट में उतरेंगे तो न केवल मैच जीतकर सीरीज में बढ़त लेना चाहेंगे, बल्कि अपने कोच राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड भी बराबर कर देंगे। द्रविड़ के नाम 25 टेस्ट में 8 जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है, जबकि कप्तान के रूप में रोहित 7 मैच जीत चुके हैं।

इंग्लैंड के 16वें शतकवीर, ऑस्ट्रेलिया का टूटेगा रिकॉर्ड

100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले सबसे अधिक क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हैं। दोनों के 15-15 प्लेयर्स ने ऐसा किया है, लेकिन बेन स्टोक्स के रूप में इंग्लैंड को 16वां शतकवीर मिल जाएगा और ऑस्ट्रेलिया पिछड़ जाएगा।

रविचंद्रन अश्विन के टारगेट पर 500

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बनने से बेहद करीब हैं। वह सिर्फ एक विकेट दूर हैं। उनके नाम 97 मैचों में 500 विकेट लेने के साथ ही सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

जेम्स एंडरसन 700 विकेट

इंग्लैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम टेस्ट में 695 विकेट हैं, जबकि वह 5 विकेट लेते ही 700 विकेट पूरा कर लेंगे। ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश और ओवरऑल तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे पहले शेन वॉर्न (708) और मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) ही ऐसा कर सके हैं।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.