कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की नई किताब लॉन्च होने के बाद से हंगामा मचा है। अय्यर ने किताब की लॉन्चिंग के बाद कई साक्षात्कार में भी विवादित बयान दिए हैं। अय्यर ने अपनी किताब में पाकिस्तान से फिर से बातचीत शुरू करने की भी वकालत की है।
अय्यर के बयानों पर भाजपा ने हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं, चुनाव से ठीक पहले गांधी परिवार अपने प्रॉक्सी मणिशंकर अय्यर के माध्यम से कुछ बयान रखवाते हैं। भाजपा नेता ने कहा, इस तथ्य के बारे में बहुत स्पष्ट होना चाहिए कि मणिशंकर अय्यर जी जो कुछ भी लिखते हैं, बोलते हैं और प्रोजेक्ट करते हैं, वह केवल कलम और जीभ है जो उनकी है लेकिन उनके विचार और उद्देश्य गांधी परिवार के हैं।
संबित पात्रा ने आगे कहा कि 2024 के चुनाव नजदीक आ रहे हैं और ‘मुकुट मणि’ (मणिशंकर अय्यर) एक बार फिर चमक गए हैं। इस बार उन्होंने न सिर्फ बोला, बल्कि एक किताब भी लिखी। उन्होंने खास तौर पर तीन पी- परिवारवाद, पक्षपात और पाकिस्तान पर बात की। भाजपा नेता ने कहा कि INDIA गठबंधन की आत्मा को मणिशंकर अय्यर ने लिखित रूप में पेश कर दिया है।
Compiled: Legend News