कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक जारी है. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं. इस बैठक में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों या उनके प्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं. बैठक में बीएसएफ के अधिकारी भी मौजूद हैं. बैठक में सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीएसएफ के अधिकारियों के बीच बहस हो गई.
बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा का मुद्दा उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीएसएफ की ओर से सहयोग नहीं मिल रहा है. जिसके बाद सीएम ममता और बीएसएफ अधिकारियों की बीच बहस भी हो गई. सीएम ममता ने बीएसएफ के दायरे को 15 किमी. से 50 किमी. करने का विरोध किया था. वे पहले से इस मुद्दे का विरोध कर रही हैं.
घुसपैठ के मुद्दे पर हुई बहस
केंद्रीय गृह मंत्री की उपस्थिति में ममता बनर्जी और बीएसएफ अधिकारियों के बीच इसी मुद्दे को लेकर बहस हो गई. ईस्टर्न जोन में आने वाले राज्यों में सिर्फ बंगाल ही ऐसा राज्य है जिसकी सीमा बांग्लादेश से मिलती है. बांग्लादेश की ओर से पश्चिम बंगाल में बड़े स्तर पर घुसपैठ होता है. केंद्र सरकार की ओर से घुसपैठ को रोकने के लिए बीएसएफ के दायरे को 15 किमी. से 50 किमी. तक कर दिया है. इससे बीएसएफ के पास ज्यादा पावर मिल जाती है. सीएम ममता को इसी बात से आपत्ति है.
Compiled: up18 News