ममता सरकार ने सौरव गांगुली की सुरक्षा को Z कैटेगरी करने का फ़ैसला किया

SPORTS

कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि सौरव गांगुली की ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा की मियाद ख़त्म होने के बाद मंगलवार को ये निर्णय किया गया.

अधिकारी ने पीटीआई से कहा, “किसी भी वीवीआईपी के सुरक्षा कवर की मियाद पूरी होने पर प्रोटोकॉल के तहत समीक्षा होती है. इसी प्रक्रिया के तहत गांगुली की सुरक्षा को वाई से बढ़ाकर जे़ड करने का फ़ैसला किया गया है.”

उन्होंने ये भी बताया कि नई सुरक्षा व्यवस्था के तहत गांगुली की सुरक्षा में अब 8 से 10 पुलिसकर्मी तैनात होंगे. अभी तक उनके साथ तीन पुलिसकर्मी रहते थे.

गांगुली फ़िलहाल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ जुड़े हुए हैं और वो 21 मई को कोलकाता लौटेंगे. उसी दिन से उन्हें ज़ेड श्रेणी की सुरक्षा मिलने लगेगी.

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल सीवी आनंद बोस और तृणमूल कांग्रेस के सांसद और महासचिव अभिषेक बनर्जी को ज़ेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलती है.
वहीं, फिरहद हकीम और मोलॉय घटक जैसे मंत्रियों को ज़ेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

बीजेपी के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को भी ज़ेड प्लस सुरक्षा कवर दिया गया है.

Compiled: up18 News