कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया. कांग्रेस मुख्यालय में खड़गे को उन्हें चुनाव प्रमाण पत्र सौंपा गया.
80 वर्षीय खड़गे ने हाल ही में हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस नेता शशि थरूर को भारी अंतर से हराया था.
इस चुनाव की ज़िम्मेदारी संभालने वाले कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्री ने कहा है कि ‘वह उम्मीद करते हैं कि दूसरी पार्टियां भी कांग्रेस से सबक लेकर गुप्त मतदान के ज़रिए अध्यक्ष पद का चुनाव करवाएंगी.’
इस मौके पर मौजूद कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल ने कहा है कि ‘खड़गे जी की नीतियां पंडित जवाहर लाल नेहरू की नीतियों के अनुरूप होंगी. लोकतंत्र और समाजवाद को हमें मजबूत करना है, जाति प्रथा को ख़त्म करना है..इसमें कुछ नई भी नीतियां शामिल हो सकती हैं.’
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देते हुए कहा, “मैं नए पार्टी अध्यक्ष खड़गे जी को बधाई देती हूं. सबसे अधिक संतोष इस बात का है कि जिन्हें अध्यक्ष चुना गया है वे एक अनुभवी और धरती से जुड़े हुए नेता हैं. एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए अपनी मेहनत और समर्पण से इस ऊंचाई तक पहुंचे.”
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.