Train Accident: यूपी के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा, सीएम योगी ने युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य करने के दिए निर्देश

यूपी के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा, तीन यात्रियों के मौत की खबर, दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल

National

उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना हुई है। यहां पर चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर कर पलट गए हैं। इस दर्दनाक घटना में तीन यात्रियों के मौत की खबर है, जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों केा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, जनपद गोण्डा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के हादसे के फलस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।

लखनऊ – 8957409292
गोंडा- 8957400965
सीवान – 9026624251
छपरा – 8303979217
देवरिया सदर- 8303098950