राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा, ओवरलोड जीप की मिनी ट्रक से टक्कर, 6 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल

Regional

जानकारी के अनुसार सवारियों से भरी जीप और कोल्ड ड्रिंक से भरे मिनी ट्रक में आमने—सामने की जबरदस्त टक्कर हुई। हादसा अलवर करौली राजमार्ग के उकरुंद गांव के पास स्थित हुडला पेट्रोल पंप और पिलवा मोड के पास हुआ। हादसे में जीप में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को क्षतिग्रस्त वाहनों से निकाला और पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को एंबुलेंस और पुलिस जीप की सहायता से पहुंचाया जा रहा है महुवा के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां से कुछ गंभीर लोगों को एसएमएस अस्पताल रैफर किए जाने की भी सूचना है।

ओवरलोड थी जीप

ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय जीप में ओवरलोड सवारियां भरी हुई थी। जीप में बीस से भी अधिक लोग थे। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। महुवा से मंडावर बीच रसीदपुर पुलिस चौकी के आगे से धड़ल्ले से ओवरलोड जीपें दौड़ रही है। जिन पर पुलिस कभी कार्रवाई नहीं करती। ओवरलोड के चलते कई बार हादसे हो चुके हैं।

Compiled: up18 News