उत्तर प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 14 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए है। इसमें 5 जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। मनीष वर्मा को डीएम नोएडा, रविंद्र कुमार डीएम शामली, जसजीत कौर डीएम सुल्तानपुर और अनूप कुमार झा को डीएम जौनपुर बनाया गया है।
पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण का ट्रांसफर हो गया है। साथ ही अब सुहास एलवाई की जगह गौतमबुद्धनगर के डीएम मनीष वर्मा होगें। शामली, सुल्तानपुर, जौनपुर और बलिया के जिलाधिकारी भी बदल गए।
इसके अलावा अनुज झा को जौनपुर के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।वहीं शामली जिलाधिकारी जसजीत कौर को सुल्तानपुर ट्रांसफर किया गया है। शामली में 3 साल 2 दिन पूरा करने के बाद अब जसजीत कौर सुल्तानपुर के कलेक्टर की कमान संभालेंगी।
आईएएस अफसरों में जसजीत कौर के स्थान पर रविंद्र कुमार को शामली का जिलाधिकारी बनाया गया। साथ ही गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई को इस पद से हटाया गया है और उन्हें खेल सचिव बनाया गया है। दूसरी ओर नरेंद्र भूषण को औद्योगिक विकास का प्रमुख सचिव बनाया गया है। साथ ही प्रमुख सचिव अजय चौहान पीडीडब्ल्यूडी बने रहेंगे। सुल्तानपुर के डीएम रवीश गुप्ता को इस पद से हटाकर अपर महानिरीक्षक बनाया गया है और आईएएस प्रणय सिंह को अपर आयुक्त का स्थान दिया गया है।
14 आईएएस अफसरों के तबादले में प्रमोद कुमार उपाध्याय को अपर महानिरीक्षक के पद से हटाकर पंचायती राज का निदेशक बनाया गया है। स्टाफ ऑफिसर राजेश कुमार को प्रभारी आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा संतोष कुमार को महाराजगंज के मुख्य विकास अधिकारी का पद मिला है। अक्षत वर्मा को प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। सौम्या अग्रवाल को बरेली के प्रभारी आयुक्त का पद मिला है। वहीं अनुज कुमार झा को जौनपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज तथा प्रतीक्षारत प्रणय सिंह को अपर आयुक्त प्रशासन गन्ना की जिम्मेदारी दी गई है।बता दें कि इससे पहले दो आईएएस के तबादले किए गए थे। इसमें विशेष सचिव नगर विकास के पद पर उदय भान त्रिपाठी की नियुक्ति हुई थी। वहीं आईएएस सुनील चौधरी को प्रतीक्षारत किया गया था।
-एजेंसी