पाक सेना की बड़ी कार्रवाई, एक लेफ्टिनेंट जनरल सहित 3 अधिकारी बर्खास्‍त

INTERNATIONAL

सेना के प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोमवार को बताया कि जांच के बाद एक लेफ्टिनेंट जनरल सहित तीन अधिकारियों को उनकी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. बर्खास्त किए गए अधिकारियों पर 9 मई के दिन सैन्य प्रतिष्ठानों की रक्षा करने की ज़िम्मेदारी थी.

उन्होंने बताया कि तीन मेजर जनरल और सात ब्रिगेडियर समेत 15 अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. अहमद शरीफ़ ने बताया कि 102 उपद्रवियों पर सैन्य अदालतों में मुकदमा चलाया जा रहा है.

9 मई को पाकिस्तान में इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के विरोध प्रदर्शन के दौरान लाहौर में कोर कमांडर हाउस समेत देश में कई जगहों पर सैन्य और सरकारी इमारतों को निशाना बनाया गया था. कई जगहों पर हिंसक भीड़ ने आगजनी भी की थी.

Compiled: up18 News