बहराइच। जिले के महसी महाराजगंज कस्बे में पिछले दिनों दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान रामगोपाल मिश्रा नामक युवक को गोलियां मारकर उसकी जान लेने वाले मुख्य आरोपी सरफराज और उसके दोस्त तालिब की आज पुलिस से मुठभेड़ हो गई। दोनों को पैर में गोली लगी है।
पुलिस के अनुसार यह दोनों आरोपी महसी महाराजगंज की हिंसा के बाद से ही फरार थे। आज बॉर्डर पार कर नेपाल भागने का प्रयास करते समय पुलिस की टीम से उनकी मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ बहराइच से 30 किलोमीटर दूर नागपारा के बाईपास पर हुई। दोनों को गोली लगने के बाद पहले नानपारा की पीएचसी पर ले जाया गया, जहां से अब दोनों को बहराइच जिला अस्पताल में लाया जा रहा है।
इस मामले में दानिश समेत पांच आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एक आरोपी आज और गिरफ्तार कर लिया गया है। कुल छह आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
मुठभेड़ में घायल हुए सरफराज और तालिब के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी सरफराज के नेपाल में रिश्तेदार हैं और उनकी वहां ज्वेलरी की दुकान भी है। महसी हिंसा के ज्यादातर आरोपी नेपाल भागने की फिराक में हैं इसलिए बहराइच नेपाल बॉर्डर पर पुलिस बहुत सजग है।