मथुरा। आज एक मई को बृज मंडल क्षत्रिय राजपूत सभा की एक बैठक महाराणा प्रताप भवन पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह सिकरवार ने की और आने वाली 9 मई को महामानव क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती को लेकर चर्चा की।
बैठक को संबोधित करते हुए सिकरवार ने सभी संगठन के नेता और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी और कहा कि आने वाली 9 मई से हर शहर, गांव व मोहल्ले में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाएगी। सिलसिला लगातार चलाया जायेगा।
मुकेश सिंह सिकरवार ने प्रदेश की योगी सरकार से मांग की है कि हर सरकारी कार्यालयों में जयंती मनाई जाए , इसके साथ ही सभी क्षत्रिय भाइयों से कहा है कि अपनी दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर जयंती को भव्यता के साथ मनाएं। क्षत्रिय समाज में जिन लोगों ने नाम अथवा गोत्र के हिसाब से दुकान व शोरूम, वर्कशॉप व अन्य अपने प्रतिष्ठान खोल रखे हैं, उनका नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखा जाए।
उन्होंने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं और 9 मई को जगह जगह शोभा यात्राएं भी निकाली जाएंगी। इसकी सूची कुछ ही दिनों में बताई जाएगी।
बैठक में उपस्थित विजय सिंह राजपूत, ठाकुर दिवाकर सिंह, डॉक्टर जगदीश सिंह गौर, विजय सिंह खंगार, डॉ विजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, नेत्रपाल प्रधान, चंद्रपाल यदुवंशी, मुकेश गौर प्रधान, जिलाध्यक्ष कान्हा सिंह, और सभी घारों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।