मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार शनिवार को किया गया है. इसमें तीन नए मंत्रियों को शामिल किया गया है. राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने इन्हें राजभवन में शपथ दिलाई. गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला और राहुल लोधी को मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई है.
यह विस्तार विधानसभा चुनाव के चंद महीनों पहले ही किया गया है. शिवराज कैबिनेट में अब 33 मंत्री हो गए हैं. 1 पद अब भी खाली है.
इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मुलाकात की थी और शपथ ग्रहण के लिये समय मांगा था.
माना जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान ने यह कदम क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन साधने के लिए किया है. राजेंद्र शुक्ला, विंध्य से आते हैं वही गौरीशंकर बिसेन, महाकौशल से जबकि राहुल लोधी, बुंदेलखंड से आते है.
वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रिमंडल विस्तार पर टिप्पणी करते हुए कहा है, “जब कार्यकाल हो रहा है समाप्त और गिरने वाली है सरकार, तब मप्र में मंत्रिमंडल का हो रहा है विस्तार! विदाई के समय स्वागत गीत गाने वाली भाजपा सरकार अब विस्तार क्या, पूरा मंत्रिमंडल भी बदल दे तो भी हार निश्चित है.”
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट में कमलनाथ ने कहा, “ये मंत्रिमंडल नहीं, भ्रष्टाचार की मित्रमंडली का विस्तार है.” वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक ट्वीट में कहा है, “शिवराज जी, 50% सरकार की उल्टी गिनती शुरू है.”
Compiled: up18 News