मध्य प्रदेश: बिजनेस पार्टनर अमित साहू ने की थी बीजेपी नेत्री सना खान की हत्या, जुर्म कबूला

Regional

लाखों रुपये के लेनदेन में हुई थी हत्या

बता दें कि लाखों रुपये के लेन देन के कारण यह विवाद खड़ा हुआ, जिसके बाद लाठी से पीट-पीटकर सना की हत्या कर दी गई थी। सना के प्रेमी अमित साहू ने इस बात को कबूल लिया है। अमित ने पुलिस को बताया कि उसने सना की हत्या कर शव को हिरन नदी में फेंक दिया। सना की मां के मुताबिक अमित मध्य प्रदेश के एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखता है। अमित पर शराब तस्करी समेत अन्य मामले दर्ज हैं। अमित और सना बिजनेस पार्टनर थे। सना की मां ने बताया, 1 अगस्त की रात नागपुर से बस लेकर उनकी बेटी निकली और 2 अगस्त को जबलपुर स्थित अमित के आवास पर पहुंची। यहां दोनों के बीच विवाद हुआ। इस विवाद के बाद अमित ने सना की हत्या कर दी।’

परिजनों ने की ये मांग

सना की मां ने बताया कि सना का फोन लंबे समय तक स्विच ऑफ था। इस कारण 3 अगस्त को उन्होंने मनकापुर थाने में सना के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। सना की मां ने कहा, ‘मुझे पता था कि सना ने अमित से अच्छी खासी मोटी रकम ली है। साथ ही अमित ने कुछ सोने के आभूषण भी सना को दिए थे। सोने के आभूषण और पैसे को लेकर उन दोनों के बीच विवाद हुआ था।’ सना खान के परिजनों की मांग है कि मामला फास्ट ट्रैक में चलाया जाए। उन्होंने आरोपी की फांसी की मांग की है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.