लखनऊ सामूहिक हत्याकांड में खुलासा, बेटे ने ही ले ली मां और चार बहनों की जान, बेटा गिरफ्तार, बाप फरार

Crime

लखनऊ में नववर्ष की पूर्व रात्रि में सामूहिक हत्याकांड का शिकार हुआ परिवार ताजनगरी का निवासी था। यह परिवार थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के इस्लाम नगर (टेढ़ी बगिया) में रह रहा था। परिवार के सदस्य अरशद ने ही अपनी मां और चार बहनों को विगत रात्रि लखनऊ के एक होटल में मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसने सामूहिक हत्याकांड को कबूल किया है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, आरोपी का पिता भी साथ था, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि बेटे द्वारा परिवार के पांच लोगों की हत्या किए जाने पर यह कहकर बाहर निकल गया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। लखनऊ पुलिस पिता की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार, आगरा के इस्लाम नगर निवासी बदर, पत्नी आसमां और उनकी बेटी अल्सिया (19), रहमीन (18), अक्शा (16) और आलिया (9) के अलावा बेटा अरशद (24 वर्ष) विगत 30 दिसंबर को लखनऊ गए थे। ये सभी लखनऊ में चारबाग के पास नाका स्थित होटल शरनजीत रुके हुए थे। परिवार ने होटल में बताया था कि वह नये साल पर घूमने के लिए लखनऊ आए हैं। बुधवार की सुबह होटल स्टाफ को पता चला कि अरशद ने अपनी मां के साथ ही चारों बहनों को मार डाला है। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि होटल के कमरा नंबर-109 में सभी पांच शव मिले। उनके गले और कलाई पर चोट के निशान हैं। आशंका है कि गला दबाकर हत्या की गई। इस दौरान संघर्ष भी हुआ तभी कलई पर चोट के निशान हैं। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। जांच के बाद कमरे को सील कर दिया। आसपास के सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं। ताकि परिवार की एक्टिविटी क्या रही, इसका पता लगाया जा सके।

सामूहिक हत्याकांड का आरोपी अरशद भी पुलिस को वहीं बैठा मिला। उसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मां और बहनों की हत्या की बात स्वीकार कर ली। वारदात के पीछे पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है। समझा जा रहा है कि रात के समय इस परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और अरशद ने मां और बहनों की जान ले ली। अरशद से यह पता चलने पर कि उसका पिता बदर आत्महत्या की बात कहकर होटल से निकला है तो पुलिस बदर की तलाश में भी जुट गई थी।

कुछ खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि इस सामूहिक हत्याकांड में पिता बदर का भी हाथ था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अरशद से पूछताछ की तो उसने पिता बदर का नाम भी वारदात में लिया। कहा- वह साथ में होटल में थे। हत्या के बाद आत्महत्या के इरादे से बाहर निकल गए हैं। पुलिस आरोपी अरशद के बयान की जांच कर रही है।

मामले में डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ की जा रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया? वहीं, फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई है. विस्तृत जांच एवं अग्रिम विधिक कार्रवाई चल रही है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

वहीं, लखनऊ के ज्वाइंट सीपी बबलू कुमार ने कहा- 5 लोगों के शव मिले हैं, जिनमें चार लड़कियां और एक महिला है. होटल के कर्मचारियों ने कहा कि वे 30 दिसंबर को यहां आए थे और उनके भाई, पिता भी साथ मौजूद थे. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है !!


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.