वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगने वाला है. ये साल का पहला सूर्य ग्रहण (Solar eclipse 2024) होगा जो काफी लंबे समय तक रहने वाला है. इस सूर्य ग्रहण को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि ऐसा सूर्यग्रहण लगभग पचास वर्ष के बाद लग रहा है. इस सूर्यग्रहण की अवधि लगभग 5 घंटे 25 मिनट की होगी. इसमें से तकरीबन साढ़े सात मिनट का समय ऐसा रहेगा जिस दौरान धरती पर अंधेरा छाया रहेगा. ये सूर्यग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं और सूतक काल मान्य होगा या नहीं, आइए जानते हैं इस बारे में.
सूर्यग्रहण पर खाने-पीने से जुड़ी मान्यताएं
सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.
इस दौरान खाना-पीना मना होता है.
गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ भी छीलना, काटना नहीं चाहिए.
माना जाता है कि पानी में कुछ बूंदे तुलसी के या पत्ते डालकर इसे उबाल कर पीना चाहिए.
वे लोग जो बीमार हैं या जो बुजुर्ग हैं उन्हें इस दौरान उपवास नहीं करना चाहिए.
इस दौरान खाने में आप मेवे ले सकते हैं. यह कम मात्रा में खाने पर भी शरीर को पूरी एनर्जी देंगे.
महिलाओं को ग्रहण के दौरान सात्विक भोजन लेने की सलाह दी जाती है.
सूर्य ग्रहण का समय (Solar Eclipse Time)
भारतीय समय के अनुसार सूर्य ग्रहण की शुरुआत 8 अप्रैल को रात 9.12 बजे से होगी और ये रात को 2.22 बजे समाप्त होगा. सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे और 10 मिनट की रहेगी. वहीं बात करें अमेरिका, कनाडा, आयरलैंड और इंग्लैंड जैसे देशों की तो वहां सूर्य ग्रहण की शुरुआत दोपहर 2.15 बजे से होगी.
– एजेंसी