Agra News: स्थापना दिवस पर लोकहितम ने सम्मानित कीं शहर की 71 संस्थाएं

विविध

आगरा। रविवार को शहर दो रक्तदान कार्यक्रमों का साक्षी बना, जहां जीवनदायिनी रक्त की बूंदों से मानवता की मिसाल पेश की गई। एक ओर लोकहितम चैरिटेबल ब्लड सेंटर के 15वें स्थापना दिवस पर 350 यूनिट रक्तदान किया गया, वहीं दूसरी ओर श्री श्याम आस्था परिवार ने राजा की मंडी में रक्तदान कर देश के जवानों को श्रद्धांजलि दी। दोनों आयोजनों में युवाओं और संस्थाओं की जबर्दस्त भागीदारी रही।

लोकहितम ब्लड बैंक ने अपने 15वें स्थापना दिवस पर महाशिविर आयोजित कर 350 यूनिट रक्त संग्रह किया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि अरविन्द जी महाराज, सांसद नवीन जैन, यूपी लघु उद्योग निगम अध्यक्ष राकेश गर्ग, औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त अतुल उपाध्याय, एसएन मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता और अन्य गणमान्यजनों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

वर्ष भर सेवा करने वाले रक्तदाता सम्मानित

अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि थैलेसीमिया, कैंसर और अन्य गंभीर रोगियों के लिए रक्तदान अमूल्य जीवनदान है। महासचिव अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में पूरे वर्ष सेवा करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया, जिनमें राहुल कटरोलिया, गुरजीत सिंह, अभिषेक शर्मा, अभिषेक भारद्वाज और रोहित अग्रवाल शामिल रहे।

विशेष सम्मान से सम्मानित संस्थाएं

कार्यक्रम में लीड्स अप समूह रक्तदान फाउंडेशन, संदेश फाउंडेशन, रॉबिन हुड आर्मी, भाविप सृजन, पहल बीआर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी, सहायता एक प्रयास, लव यू जिंदगी फाउंडेशन, दिवाकर युवा मित्र मंडल समिति, विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद को सम्मानित किया गया। इसके अलावा तरंग सिंघल, शिवम् राठौर और एडवोकेट विकास अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट रोहित अग्रवाल ने किया जबकि कोषाध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य सहयोग सम्मान आगरा व्यापार मंडल का (1036 यूनिट रक्तदान के लिए) किया गया।

इस अवसर पर विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, भुवेश अग्रवाल, सुनील गोयल, टीएन अग्रवाल, केके अग्रवाल, कमल अग्रवाल, श्रीराम अग्रवाल, किशोर गोयल, शरद मित्तल, महेंद्र सिंघल, प्रेम सागर अग्रवाल, मनीष राय, रोबिन गुप्ता, अंकुर गौतम, मोहित अग्रवाल, अर्पित गोयल, मयंक गोयल, विष्णु कटरा आदि मौजूद रहे।

श्याम आस्था परिवार ने रक्तदान कर दी वीरों को श्रद्धांजलि

आगरा। श्री श्याम आस्था परिवार ने अग्रवाल पंचायती धर्मशाला में रक्तदान शिविर आयोजित कर पाकिस्तान युद्ध में शहीद जवानों और पहलगाम हमले के निर्दोष पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। शिविर का शुभारंभ राहुल बंसल, वीरेंद्र मेढ़तवाल और वंदना मेढ़तवाल ने खाटू श्याम की ज्योति प्रज्वलित कर किया। 56 लोगों ने रक्तदान कर देशभक्ति का परिचय दिया।

इस अवसर पर अध्यक्ष दिव्य मेढ़तवाल (शुभम), उपाध्यक्ष अजय बंसल, कोषाध्यक्ष संजय मित्तल, प्रमुख सहयोगी नीतीश अग्रवाल, अमित सिंघल, आयुष जैन, सतीश बंसल, अंकित अग्रवाल, राजीव तिवारी, विपिन मित्तल, रोहित गर्ग, सुमित मित्तल, हिमांशु अग्रवाल, डॉ. संजीव वर्मा आदि मौजूद रहे।