लोकसभा स्पीकर ने सांसदों के हंगामे पर बड़ा एक्शन लेते हुए कांग्रेस के 4 सांसदों को पूरे निलंबित कर दिया है। इन सांसदों में मन्निकम टैगोर, ज्योति मनी, टीएन प्रतापन और राम्या हरिदास शामिल है। ये लोग स्पीकर के मनाही के बावजूद लगातार प्लेकार्ड दिखाकर सदन में विरोध कर रहे थे। सभी कांग्रेस सांसदों पर नियम 374 के तहत कार्रवाई की गई है।
इस नियम के तहत जानबूझकर सदन की कार्यवाही बाधित करना, अध्यक्ष के प्राधिकार की उपेक्षा करना और नियमों का दुरुपयोग शामिल है। इन सभी सांसदों के खिलाफ पहले निलंबन का प्रस्ताव दिया गया था, जिसके बाद सर्व सहमति से सभी को सस्पेंड कर दिया गया।
-एजेंसी