भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में यूपी की 80 सीटों में से 51 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। वहीं बचे हुए 29 सीटों को होल्ड कर लिया गया है। प्रधानमंत्री इस बार भी अपने सांसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। वहीं मथुरा सीट से हेमा मालिनी को टिकट दिया गया है।
भाजपा ने यूपी की 51 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इनमें से 47 सीटों पर 2019 के ही उम्मीदवार रिपीट हुए हैं। भाजपा ने सिर्फ 4 सीटों पर नए प्रत्याशी उतारे हैं। दिनेशलाल यादव निरहुआ को भाजपा ने फिर से आजमगढ़ से अपना उम्मीदवार बनाया है। गोरखपुर सीट से रवि किशन बीजेपी के प्रत्याशी होंगे।वह वर्तमान में इस सीट से सांसद हैं। वहीं पार्टी ने लखीमपुर खीरी सीट से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की उम्मीदवारी इस बार भी बरकरार रखी है।
कैराना –प्रदीप कुमार
मुजफ्फरनगर- संजीव बालियां
रामपुर – घनश्याम लोधी
संभल- परमेश्वर लाल लोधी
गौतमबुद्ध नगर – डॉ महेश शर्मा
मथुरा – हेमा मालिनी
आगरा- सत्यपाल सिंह बघेल
एटा – राजवीर सिंह राजू भैया
खीरी – अजय मिश्र टेनी
सीतापुर – राजेश वर्मा
हरदोई – जयप्रकाश रावत
मिश्रिख – अशोक रावत
लखनऊ – राजनाथ सिंह
अमेठी – स्मृति ईरानी
प्रतापगढ़ – संगम लाल
इटावा – राम शंकर
अकबरपुर – देवेंद्र सिंह भोले
उन्नाव – साक्षी महाराज