लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हैं। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी ने यूपी की 16 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सहारनपुर से माजिद अली तो कैराना सीट से श्रीपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।
इसके साथ ही मुजफ्फरनगर सीट से दारा सिंह प्रजापति को कैंडिडेट घोषित किया गया है। बिजनौर से विजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। नगीना SC से सुरेंद्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मो. इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खान और संभल से शौकत अली को उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसके अलावा अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देववृत त्यागी को प्रत्याशी बनाया गया है। बागपत लोकसभा सीट से प्रवीण बंसल को बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
गौतमबुद्ध नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी
बहुजन समाज पार्टी ने गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से राजेन्द्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार घोषित किया है जबकि बुलंदशहर सीट से गिरीश चंद्र जाटव को कैंडिडेट घोषित किया गया है। आंवला लोकसभा सीट से आबिद अली को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके साथ ही पीलीभीत सीट से अनीस अहमद खान उर्फ फुलबाबू को उम्मीदवार बनाया गया है। शाहजहांपुर SC सीट से डॉ. दोदराम वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि बसपा आगामी लोकसभा चुनाव किसी गठबंधन में शामिल हुए बिना अकेले दम पर लड़ रही है। इसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती कई बार अपनी प्रेस कांफ्रेंस में जिक्र भी कर चुकी हैं।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.