अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा की जा रही सभी तैयारियों को अंतिम चरण में है। अयोध्या दुल्हन की तरह सज गई है। राम मंदिर ट्रस्ट को भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए लोग दिल खेल कर दान दे रहे है। राम मंदिर के लिए पूरी दुनिया भेट और उपहार आ रहे है। इसी बीच शनिवार को अयोध्या राम मंदिर में हैदराबाद से 1.265 किलो का लड्डू पहुंचा।
हैदराबाद के नागभूषण रेड्डी नाम के एक शख्स ने राम मंदिर के लिए 1,265 किलोग्राम का लड्डू बनाया है. इस लड्डू को तैयार करने में लगभग 30 लोगों ने लगातार 24 घंटे काम किया है। यहां लड्डू को एक साथ इतना बड़ा बनाने में 4 घंटे का समय लगा। लड्डू को हैदराबाद से अयोध्या सड़क मार्ग से लाया गया है।
इस विशाल लड्डू को काजू-बादाम और दूसरे मावों से सजाया गया है। इस लड्डू को इस तरीके से बनाया गया है कि ये टूटेगा नहीं। ये लड्डू खराब ना हो इसके लिए इसे रेफ्रिजरेटर ग्लास बॉक्स में रखकर हैदराबाद से अयोध्या लाया गया है। इन लड्डुओं की खास बात यह है कि ये 1 महीने तक चल सकते हैं।
-एजेंसी