LG ने दिया DDA के 11 भ्रष्‍ट अफसरों पर FIR दर्ज करने का आदेश

Regional

सूत्रों के मुताब‍िक द‍िल्‍ली उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना ने डीडीए में व्‍याप्‍त भ्रष्‍टाचार की शिकायतों पर गंभीर संज्ञान लेते हुए 11 अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश द‍िए हैं. द‍िलचस्‍प बात यह है क‍ि एलजी वीके सक्सेना ने ज‍िन 11 डीडीए अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं, वह मामला 9 साल पुराना है. इसमें 9 अध‍िकारी र‍िटायर भी हो चुके हैं.

एलजी ने 9 साल पुराने इस मामले में पाया है क‍ि व‍ित्‍तीय हेराफरी की गई. इसके चलते ही इन सभी नौ अफसरों को जोक‍ि र‍िटायर हो चुके हैं, उनकी पूरी तरह से पेंशन सेवा को वापस लेने के न‍िर्देश द‍िए हैं. बताते चलें कि यह मामला वर्ष 2013 में प्रकाश में आया था. अब ज‍िन 11 अफसरों पर एफआईआर की जा रही है उन सभी के ऊपर विभागीय वित्तीय गड़बड़ी करने के आरोप लगे हैं. इससे पहले एलजी एमसीडी के अफसरों के ख‍िलाफ भी बड़ी कार्रवाई कर चुके हैं. उप-राज्‍यपाल द‍िल्‍ली व‍िकास प्राध‍िकरण के चेयरमैन भी होते हैं.

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.