निशुल्क आधार अपडेट करने की आखिरी तारीख तीन महीने के लिए बढ़ाई गई

National

क्या-क्या कर सकते हैं अपडेट?

आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आप अपना नाम, पता, डेमोग्राफिक डिटेल और जन्मतिथि आदि बदल सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन या नजदीकी आधार सेंटर जाकर आपको अपना आधार अपडेट करना होगा।

सरकार चला रही कैंपेन

यूआईडीएआई की ओर से कहा गया कि सभी लोगों को आधार को हर 10 सालों में अपडेट करना अनिवार्य है। ऐसे जिन लोगों को आधार कार्ड 10 साल पहले जारी किए गए थे और उन्होंने अब तक आधार में कोई अपडेट नहीं किया है। उनके लिए अपने आधार को अपडेट कराना जरूरी है। इसके लिए 15 मार्च से एक कैंपेन की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत निशुल्क आधार कार्ड को अपडेट किया जा रहा है।

ऑनलाइन आधार अपडेट करने का प्रोसेस

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।
फिर वेबसाइट पर लॉग इन करें।
फिर नाम, लिंग, जन्मतिथि और पता जो भी अपडेट करना है, उसमें से एक ऑप्शन चुनें।
इसके बाद आधार कार्ड को अपडेट करें।
पता अपडेट करना है तो एड्रेस अपडेट चुनें और प्रोसिड टू अपडेट पर क्लिक करें।
इसके बाद एड्रेस प्रूफ सबमिट करें।
फिर आपका एप्लीकेशन नंबर जनरेट हो जाएगा, जिससे आप अपने आवेदन को ट्रेक कर सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने नजदीकी आधार सेंट्रर पर जाकर निशुल्क में आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं।

Compiled: up18 News